कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा एवं आईकॉनिक सप्ताह मनाने हेतु सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय भभुआ, कैमूर के राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया। इस कार्यक्रम में एनसीसी के कैडेट एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ने एक रैली का आयोजन किया जो महाविद्यालय से पटेल चौक, जयप्रकाश चौक, रणविजय चौक से होते हुए वार्ड नंबर 7 महादलित टोला सेवरी गांव तक गया।

वहां शायर माई के पास महादलित बस्ती में राष्ट्रीय ध्वज का वितरण कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर सीमा पटेल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में भारत माता की जय, हर घर तिरंगा, वंदे मातरम, तिरंगे की शान में जोर शोर से नारे लगाते हुए लोगों में राष्ट्रीय एकता, सम्मान और देश प्रेम की भावना जागृत करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक बृजराज गुप्ता, डॉक्टर नियाज़ अहमद सिद्दीकी, डॉ मुकेश, डॉ सोनल के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ शंकर प्रसाद शर्मा, एनसीसी अधिकारी डॉ महेश प्रसाद, कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर सीमा पटेल के अतिरिक्त अधिक संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया और सभी मे राष्ट्रीय चेतना, सदभावना और राष्ट्र गौरव का संचार किया।