किशनगंज:हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह

आजादी के अमृत महोत्सव के 75वीं वर्षगांठ कार्यक्रम के तहत हर घर झंडा अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रखंड सभागार भवन में जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत कर्मियों के साथ बैठक आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से बैठक में प्रखंड प्रमुख कैसर रजा , बीडीओ गन्नौर पासवान कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियरंजन सुजीत, अन्य कर्मी शामिल हुए। ज्ञात हो कि 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच सभी घरों में झंडा फहराने को लेकर विशेष विचार विमर्श किया गया।

बीडीओ ने बताया कि 12 पंचायत के मुखिया पंचायत समिति सदस्य अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर तैयारी जोरों पर है। जीविका दीदी द्वारा झंडा बनाया जा रहा है। इसके पश्चात बारी बारी कर के सभी पंचायतों में झंडा वितरण कार्य किया जा रहा है। जिसमें पंचायत सचिव विकास मित्र, रोजगार सेवक, एवं अन्य कर्मियों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर लगातार गांव गांव में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज:हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित

error: Content is protected !!