किशनगंज /सागर चन्द्रा
शहर से सटे बंगाल के कानकी में तेजरफ्तार यात्री बस की ठोकर से ई रिक्शा सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि ई रिक्शा सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार सुबह घटित घटना में ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। वहीं बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। मृतक की पहचान चाकुलिया थाना क्षेत्र बोलंचा गांव निवासी मो.सद्दाम के रूप में की गई।
मौके पर पहुंची कानकी पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल भेज दिया। जबकि घटना में घायल गोदा सीमल गांव निवासी मो.आलम, सद्दाम हुसैन और मो.आलम को इलाज के लिए किशनगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को एमजीएम मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एन एच 27 पर कानकी से दालकोला की दिशा में जा रही ई रिक्शा अचानक रास्ता बदल कर दूसरे लेन पर जा पहुंची। इसी दौरान भागलपुर से चल कर सिलीगुड़ी जा रही पाल बस संख्या डब्ल्यू बी 73 जी 0513 ने ई रिक्शा को जोरदार ठोकर मार दी।