रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था,हर आने जाने वालों की ली गई तलाशी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

विपक्षी दलों के प्रतिरोध मार्च को लेकर स्टेशन परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। रविवार सुबह से ही परिसर के चप्पे चप्पे पर बलों की तैनाती कर दी गई थी। प्रवेश और निकास द्वार पर विशेष निगरानी रखी जा रही थी। जबकि आरपीएफ इंस्पेक्टर बी एम धर ने सुरक्षा की कमान खुद संभाल ली थी।

स्टेशन पहुंचे यात्रियों और उनके सामान की भी गहन तलाशी ली जा रही थी। लेकिन विरोध मार्च के धरना प्रदर्शन तक ही सिमित रहने से सुरक्षा कर्मियों ने राहत की सांस ली। वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर आरपीएफ अलर्ट पर है।

रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था,हर आने जाने वालों की ली गई तलाशी

error: Content is protected !!