पांच दिवसीय भारत स्काउट/ गाइड प्रशिक्षण के दौरान निकाली गई जागरूकता रैली

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /निशांत चटर्जी

ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय चुरली में चल रहे पांच दिवसीय भारत स्काउट/ गाइड प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक प्रदीप कुमार साह ने स्कूली बच्चों एवम एसएसबी के जवानों के साथ मिलकर सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल पर पूर्ण रूपेण प्रतिबन्ध एवम हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई।

रैली के दौरान भारत स्काउट एवम गाइड के प्रशिक्षक प्रदीप कुमार ने आमजनों को सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी एवम बिहार में प्रतिबंधित प्लास्टिक बन्दी के संदर्भ में जानकारी दिया।ताकि आमजन प्लास्टिक के इस्तेमाल से दूर रहकर एक जागरूक समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सके।वही हर घर तिरंगा अभियान की भी जानकारी दी गई साथ ही लोगो से अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की गई।इस मौके पर एसएसबी के अधिकारियो के साथ साथ विद्यालय के शिक्षक एवम बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

[the_ad id="71031"]

पांच दिवसीय भारत स्काउट/ गाइड प्रशिक्षण के दौरान निकाली गई जागरूकता रैली

error: Content is protected !!