किशनगंज :जिले में जारी है हर घर दस्तक अभियान ,12 वर्ष से ऊपर के वंचित लाभार्थियों को किया जा रहा है टीकाकृत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


प्रिकॉशंस डोज अब नौ महीने के बदले अब छः महीने में दिए जा रहे हैं


टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों पर दिया जा रहा है विशेष ध्यान: सिविल सर्जन

किशनगंज :जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। श्रेणीवार लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा रहा है। कोरोना से बचाव एवं सुरक्षित रहने के लिए बूस्टर डोज लगाने के नियम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बदलाव किया गया है। दूसरा डोज़ लेने के बाद अब 9 महीने के बदले 6 महीने के बाद ही बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। वही वंचितों को टीकाकरण के उद्धेश्य जिले में चल रहा हर घर दस्तक अभियान जारी है ।जो आगामी 31 जुलाई तक चलेगा अबतक अभियान में जिले के कुल 73 प्रतिशत घरो को स्वास्थ्यकर्मी ने उत्साहवर्द्धक रूप से पूर्ण किया है | वहीं अभियान में अभी तक कुल लक्ष्य 365245 के आलोक में 266245 घरो के लोगों का टीकाकरण संभव हो सका। जिलाधिकारी डॉ श्रीकांत शास्त्री के दिशानिर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग सहित संबंधित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मियों ने अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। जिलाधिकारी के निर्देश पर अभियान के सफल संचालन को लेकर अनुश्रवण एवं मूल्यांकन के लिए प्रखंडवार पदाधिकारी नियुक्त किया गया है । टीकाकरण दल घर-घर पहुंच कर 12 वर्ष के ऊपर के सभी वंचितों के टीकाकरण के प्रयास में दिन भर जुटा रहता है । जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीका के फर्स्ट एवं सेकेन्ड डोज से लाभान्वित करने एवं शतप्रतिशत टीकाकरण को लेकर पूरे जिले में सघन प्रचार अभियान का संचालन किया जा रहा है । वर्तमान में अभी तक जिले में कुल 12.38 लाख लोगों को प्रथम डोज ,10.99लाख लोगों को दूसरा डोज तथा 1.08 लाख लोगो को प्रीकॉशन डोज दी गयी है। जिला में 36 लोग अभी वर्तमान में संक्रमित हैं।

टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों पर दिया जा रहा है विशेष ध्यान : सिविल सर्जन


सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि जिले में टीकाकरण अभियान तेज है। सामुदायिक स्तर पर टीकाकरण महाअभियान एवं हर घर दस्तक अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीकाकृत किया जा रहा है। इसके साथ हीं जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों सहित टीकाकरण केंद्रों में नियमित रूप से टीकाकरण अभियान अनवरत जारी है। हर घर दस्तक टीकाकरण अभियानके तहत जिले के सभी प्रखंडों में टीकाकरण टीम घर-घर पहुंच कर टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को टीकाकृत कर रही है। निर्धारित समय के अनुसार पहला डोज ले चुके लाभार्थियों को दूसरा और दूसरा डोज ले चुके व्यक्तियों को प्रीकाॅशनरी (तीसरा) डोज से टीकाकृत किया जा रहा है। जो व्यक्ति किसी भी कारणवश अभी तक टीका नहीं ले पाएं हैं, उन्हें टीकाकरण के प्रति प्रेरित कर टीके की पहली डोज लगाया जा रहा हैं।इसके लिए टीकाकरण टीम द्वारा सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में पहुंच कर एक-एक व्यक्ति को चिह्नित कर टीकाकृत किया जा रहा है। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र की एएनएम, आशा कार्यकर्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों द्वारा टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

हर घर दस्तक अभियान की सफलता के लिए जिलाधिकारी ने जिलेवासियों से की अपील-


जिलाधिकारी डॉ श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से जिला धीरे धीरे उभर रहा है। जिसका श्रेय कोविड टीकाकरण को ही जाता है। इसलिए जरुरी है कि अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए। उन्होंने सामूहिक सहयोग से अभियान के शतप्रतिशत सफल होने का भरोसा दिलाया। कहा कि यदि समाज के लोग सुरक्षित रहेंगे, तो उनके बीच काम करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी भी सुरक्षित रहेंगे। साथ ही सभी टीकाकर्मी, चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ तथा आपरेटर, जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक एवं कर्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन व अन्य सहायक संगठनों के प्रतिनिधियों से इस कार्य में अपना पूरा सहयोग देने की अपील की है।


सामूहिक सहयोग से शत-प्रतिशत सफल होगा अभियान :


जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने कहा कि अभियान की सफलता के लिये जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं । क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर जन जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। एक अधूरा दो से टीकाकरण के पूर्ण होने का संदेश विभागीय अधिकारी व कर्मी जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास में जुटे हैं। उन्होंने सामूहिक सहयोग से अभियान के शतप्रतिशत सफल होने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत शतप्रतिशत लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य है। इसमें प्राथमिकता के आधार पर दूसरे डोज एवं प्रीकॉशन डोज का टीकाकरण संपन्न कराया जाना है।

किशनगंज :जिले में जारी है हर घर दस्तक अभियान ,12 वर्ष से ऊपर के वंचित लाभार्थियों को किया जा रहा है टीकाकृत