किशनगंज /प्रतिनिधि श्री श्री रामकृष्ण विद्या भवन रायगंज में विगत रविवार से दो दिवसीय रायगंज ओपन एवं एज ग्रुप शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खुली प्रतियोगिता में रायगंज, कलियागंज, हेमताबाद, करणदिघी ,इटाहार एवं किशनगंज से करीब 3 दर्जन खिलाड़ियों ने भाग लिया। इन खिलाड़ियों में 6 अंतरराष्ट्रीय फिडे रेटेड खिलाड़ी भी शामिल थे।
जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने उपरोक्त जानकारी प्रदान करते हुए आगे कहा कि इसके अंडर-10 (बालिका )आयु वर्ग में अपने जिले की खिलाड़ी धान्वी कर्मकार चैंपियन बनीं। जबकि अंडर- 10 ( बालक )आयु वर्ग में अपने जिले के ही खिलाड़ी ऋत्विक मजूमदार उपविजेता घोषित हुए। हमारे अन्य खिलाड़ी जयब्रतो दत्ता को इसमें पांचवां स्थान प्राप्त हुआ, जबकि अंडर- 14 आयु वर्ग में आयुष कुमार ने महत्वपूर्ण चौथा स्थान प्राप्त किया। वहीं ओपन विभाग में भी अपने जिले के मुकेश कुमार को दूसरा एवं सौरभ कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
धान्वी एवं ऋत्विक के साथ साथ इन्हें भी नगद पुरस्कारों से नवाजा गया। इस विभाग में खेलते हुए आयुष कुमार,सूरोनॉय दास, धान्वी कर्मकार एवं ऋत्विक मजूमदार को क्रमशः 10, 11 ,12, एवं 13 वां स्थान प्राप्त हुआ। जिला शतरंज संघ के कार्यकारी अध्यक्षगण यथा श्रीमती ए कविता जुलियाना, धनंजय जायसवाल सहित उपाध्यक्षगण यथा कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे,बिमल मित्तल, मनोज गट्टानी, विनीत अग्रवाल, आलोक कुमार ,डॉ शेखर जालान, पदम् जैन, डॉक्टर सौरभ कुमार, मनीष कासलीवाल, श्रीमती अमृता साव,दीप कुमार, डॉ अशोक प्रसाद, डॉ अमर कुमार ,डॉक्टर के के कश्यप, दानिश इकबाल, दिनेश पारीक, ह्रदय रंजन घोष एवं अन्य ने हमारे खिलाड़ियों के इन उपलब्धियों पर उन्हें बधाई दी है।