किशनगंज /ठाकुरगंज /प्रदीप शर्मा
गलगलिया थाना क्षेत्र के भातगांव पंचायत में मंगलवार की देर रात्रि गलगलिया रेलवे स्टेशन के करीब कुल 3 दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया जब दुकानदार सुबह के करीब 8:00 बजे दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का शटर एवं सामान इधर-उधर बिखरा पाया गया ।जिसके बाद थाने में सूचना दी गई ।जिसके बाद मौके पर गलगलिया थाना अध्यक्ष सरोज कुमार दल बल के साथ पहुंचे और टीम गठित कर तुरंत खोजबीन की गई।
वही सूचना के आधार पर गलगलिया थाना के एएसआई प्रभात कुमार राय अपने दल बल के साथ खोजबीन में लग गए ।जिसके बाद सोनू कुमार सैनी नामक एक युवक के पास से चोरी की गई वस्तु बरामद होने पर उसे हिरासत में ले लिया गया और कांड संख्या 39/22 दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया पूरा करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है, वहीं दुकानदार नीरज कुमार सैनी ने बताया कि जब वह सुबह के वक्त दुकान खोलने के लिए आए तो सामान इधर-उधर बिखरा पाए जिसके बाद उन्होंने पुलिस को तुरंत सूचना दी सूचना देने के बाद पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए एक चोर को पकड़ लिया गया ।