साध्वी संगीत श्री जी के सानिध्य में अध्यात्म के गोते लगा रहे तेरापंथ धर्मसंघ के अनुयायी,निराहार रहकर तपस्या कर, ले रहे आध्यात्मिक जीवन जीने की प्रेरणा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

तपस्या शूरवीरों का काम है।आत्मबल, संकल्पबल के साथ साथ तपस्या की जाती है।शरीर के साथ साथ कषायों को भी तापना जरूरी है।”तपसा-धुठाई पुराण पावंग” तप से पुराने कर्मों को क्षीण किया जाता है।आज इस उपभोग संस्कृति में अपने आपको संयमित करना आत्मबल का परिचय है।उपरोक्त बाते तेरापंथ भवन में विराजित आचार्य श्री महाश्रमणजी की सुशिष्या साध्वी संगीत श्री जी ने तेरापंथ भवन में आयोजित तप अभिनंदन व मंगल भावना समारोह के कार्यक्रम में कही।


तेरापंथ भवन में इन दिनों आचार्य श्री संगीत श्री जी अपनी सहयोगी तीन साध्वियों के साथ चार माह के प्रवास पर है।इन चार माह में तेरापंथ धर्मसंघ के अनुयायी आध्यत्मिक जीवन जीने की प्रेरणा के रहे हैं।इसी क्रम में बुधवार को तेरापंथ भवन में निराहार रहकर तपस्या करने वाले तपस्वियों का अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया।जिसमें खुश्की बाग के सुमित कोठारी 13 दिनों के निराहार और तीन तपस्वी किशनगंज के क्रमशः मारवाड़ी मर्चेट कमेटी अध्यक्ष प्रमोद वैद की पुत्री आस्था बैद 9 दिन,हीरा बैद 8 दिन और हर्षा बैद 7 दिनों की निराहार तपस्या कर रही है।इसके साथ साथ कोलकाता से आई मुमुक्षु रोशनी का मंगल भावना समारोह भी आयोजित हुआ।मुमुक्षु रोशनी दीक्षार्थी है और आगामी दिनों में आचार्य श्री महाश्रमणजी के सानिध्य में गृहस्थ जीवन से साधु जीवन मे प्रवेश करेगी,वह दीक्षा लेकर साध्वी बनेगी।


बताते चले कि साध्वी संगीत श्री जी ने मंगल गीत से इस कार्यक्रम की शुरुआत की।उन्होंने दीक्षा के बारे में अपने वक्तव्य देते हुए कहा कि दीक्षा आत्मा तक पहुंचने का मार्ग है।दीक्षा स्वयं के द्वारा स्वयं की खोज है।दीक्षा-समर्पण, विनम्रता, सरलता का महान रास्ता है।मुमुक्षु रोशनी गुरु चरणों मे जा रही है।उन्होंने रोशनी से कहा कि तुम गुरु दृष्टि की आराधना करते रहना।तेरापंथ धर्मसंघ की दीक्षा-एक गुरु,एक विधान का महान उपक्रम है।आध्यत्म यात्रा का महान उपक्रम है।


इसी क्रम में साध्वी कमल विभा व साध्वी मुदिता श्री ने दीक्षार्थी रोशनी व निराहार रहकर तपस्या करने वाले उपस्थित चार तपस्वियों के प्रति मंगल भावना की व आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।


कार्यक्रम में महासभा संरक्षक डॉ राजकरण दफ्तरी,सभाध्यक्ष विमल दफ्तरी,महिलामण्डल अध्यक्ष सन्तोष देवी दुग्गड़, मनीष दफ्तरी,राजेश बैद,सन्दीप बाफना,शकुंतला देवी,मदन लुनिया ने अपने वक्तव्य के माध्यम से दीक्षार्थी रोशनी व तपस्वियों के तप का अभिनंदन किया।वहीं तेरापंथ सभा,महिलामण्डल, युवक परिषद,अणुव्रत समिति की ओर से अभिनंदन पत्र देकर तपस्वियों को मंगल कामनाएं दी गयी।कार्यक्रम में खुश्की बाग,रायगंज, पूर्णिया, इस्लामपुर आदि क्षेत्रों के साथ साथ स्थानीय लोगों की अच्छी उपस्थिति रही।

साध्वी संगीत श्री जी के सानिध्य में अध्यात्म के गोते लगा रहे तेरापंथ धर्मसंघ के अनुयायी,निराहार रहकर तपस्या कर, ले रहे आध्यात्मिक जीवन जीने की प्रेरणा

error: Content is protected !!