आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौके पर हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिले में ठनका गिरने से 7 की हुई मौत

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के सलथुआ पंचायत अंतर्गत मनोहरपुर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत हो गई । घटना के बाद जहां गांव में मातम का माहौल फैल गया वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। बताते चलें कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड के सलथुआ पंचायत के मनोहरपुर गांव में खेत पर खाना लेकर जा रही दो सगी बहनों के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे दोनो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मृतका कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड के मनोहरपुर ग्राम निवासी रामनिवास सिंह की पुत्री चंचल कुमारी उम्र 17 वर्ष और कल्पना कुमारी उम्र 8 वर्ष बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई आनन-फानन में दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। उसके बाद शव को पुलिस के द्वारा अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भगवान भेज दिया गया।

[the_ad id="71031"]

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौके पर हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम

error: Content is protected !!