किशनगंज /प्रतिनिधि
शहर के महावीर मार्ग स्थित श्रीनारायण नेत्रालय एंड कंप्लीट गायनी केयर में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में नेत्र रोग एवं रेटिना विशेषज्ञ डॉ आकाश दीप ने जांच शिविर में आए मरीज के आंखों की जांच की और उन्हें चिकित्सकीय सलाह दी. निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में नेत्र से संबंधित बीमारी के कई मरीज पहुंचे थे.
इस बाबत जानकारी देते हुए नेत्र रोग एवं रेटिना विशेषज्ञ डॉ आकाश दीप ने बताया कि आजकल मधुमय की वजह से आंखों में काफी दिक्कत आ रही है. जिन मरीजों को मधुमय की बीमारी होती है उन्हें हर साल अपने आंखों और रेटिना की पूरी अच्छी तरह से जांच करवानी चाहिए.
उन्होंने बताया कि मधुमय रोग होने पर अगर आंखों में कोई समस्या आ रही है तो उसकी सही समय पर जांच करवाना चाहिए नहीं तो आंखों की रोशनी भी जा सकती है. उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद के काफी मरीज आते है और आजकल मोतियाबिन्द का काफी सरल और सुगम इलाज उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि हमारे यहां आधुनिक मशीनों से आंख का इलाज किया जाता है. शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ श्वेता उपाध्याय भी उपस्थित थी.