दिल्ली में मंकीपॉक्स मरीज की पुष्टि,अस्पताल में करवाया गया भर्ती 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

एनआईवी पुणे की जांच से दिल्ली निवासी में मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई 

देश /डेस्क 

दिल्ली निवासी 34 वर्षीय पुरुष को मंकीपॉक्स का संदिग्ध मामला मानकर लोक नायक अस्पताल में अलग (आइसोलेट) रखा गया है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी), पुणे द्वारा मामले की पुष्टि की गई है।बता दे की इससे पूर्व केरल में इस बीमारी से पीड़ित दो मरीजों के मिलने की खबर है ।

मरीज, वर्तमान में लोक नायक अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर में ठीक हो रहा है।स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की मरीज के करीबी संपर्कों की पहचान की गई है और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार उन्हें संगरोध (क्वारंटाइन) में रखा गया है। 

इसके अलावा, सार्वजनिक स्वास्थ्य हस्तक्षेप जैसे संक्रमण के स्रोत की पहचान, संपर्क की दायरे को विस्तार देते हुए लोगों की पहचान, निजी चिकित्सकों को जांच के लिए संवेदनशील करना आदि प्रयास किये जा रहे हैं। डीजीएचएस द्वारा आज स्थिति की उच्च स्तरीय समीक्षा की योजना तैयार की गयी है।

[the_ad id="71031"]

दिल्ली में मंकीपॉक्स मरीज की पुष्टि,अस्पताल में करवाया गया भर्ती 

error: Content is protected !!