शराब की वजह से लोग लगातार जा रहे हैं जेल फिर भी शौक नहीं हो रहा है कम
किशनगंज /सागर चन्द्रा
टाउन थाना पुलिस ने पियक्कड़ों के खिलाफ अभियान चलाया। शहर के रामपुर चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान बंगाल से शराब का सेवन कर किशनगंज शहर में प्रवेश कर रहे तीन पियक्कड़ों को हिरासत में ले लिया।
मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन के द्वारा जांच किये जाने पर मझिया निवासी शिवा ऋषि पिता रामपुकार ऋषि, बहादुरगंज थाना क्षेत्र के भौरादह निवासी सुनील कुमार पिता कनक लाल और दिघलबैंक थाना क्षेत्र के दहीभात निवासी प्रकाश ऋषिदेव पिता फागु ऋषिदेव के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध टाउन थाना में केस दर्ज कर रविवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश कर दिया गया।
Post Views: 174