किसानों का सच्चा साथी आयशर प्राइमजी थ्री ट्रैक्टर, नया मॉडल हुआ लांच

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज/बिपुल विश्वास


फारबिसगंज के जुम्मन चौक स्थित आयशर ट्रैक्टर के शोरूम बालाजी ऑटो में कम्पनी की ओर से नई तकनीक से निर्मित्त नया मॉडल प्राइमजी थ्री का लॉन्चिंग समारोहपूर्वक किया गया।मौके ओर कम्पनी के सीनियर जनरल मैनेजर ब्रिजमोहन कुमार,विपणन मैनेजर देवरथ मिश्रा, सीनियर सेल्स मैनेजर राकेश प्रसाद,रीजनल मैनेजर फाइनेंस मिथुन पॉल सहित बड़ी संख्या में किसान और शोरूम के मालिक समेत स्टाफ मौजूद थे।


कार्यक्रम का शुभारंभ बालाजी ऑटो के प्रोपराइटर पिंटू गोयल और राजेन्द्र अग्रवाल के द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया।लॉन्चिंग के समय लांच मॉडल की खूबियों को बताया गया और जानकारी दी गयी कि इस मॉडल में नई तकनीकों को समाहित कर इसे और अधिक दमदार बनाया गया है।जो किसानों को किसानी के लिए उसका सच्चा साथी साबित होगा।भविष्य और मेन्टेन्स खर्च न के बराबर हो इसको ध्यान में रखकर कम्पनी द्वारा यह मॉडल तैयार किया गया।

मौके ओर कई किसानों ने ट्रैक्टर के इस मॉडल की खरीददारी की इच्छा जताते हुए इसे अग्रिम तौर लर बुकिंग कराया,जिन्हें जल्द ही ट्रेक्टर सही समय पर उपलब्ध करा देने की गारंटी शोरूम मालिक और कम्पनी के अधिकारियों ने दी।कार्यक्रम को सफल बनाने में बालाजी ऑटो के कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया।

[the_ad id="71031"]

किसानों का सच्चा साथी आयशर प्राइमजी थ्री ट्रैक्टर, नया मॉडल हुआ लांच

error: Content is protected !!