सम्मान पट ओढ़ाकर व अभिनंदन पत्र देकर मारवाड़ी युवा मंच ने किया सम्मानित
वाणिज्य संकाय से 96.40% अंक प्राप्त कर रुचि जिला टॉपर रही थी।
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले में सीबीएसई बोर्ड की 12 वीं कक्षा के वाणिज्य संकाय से 96.4 फीसदी अंक पाकर डिस्ट्रिक्ट टॉपर के रूप में सफल होने वाली रुचि पांडिया का मारवाड़ी युवा मंच द्वारा अभिनंदन किया गया। जिला टॉपर के सम्मान में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में रुचि ने अपनी बातें रखी।रुचि ने साक्षात्कार में बताया कि वे सभी पुस्तकों के निरंतर अध्ययन के साथ साथ इंटरनेट की सहायता लेते हुए कड़ी मेहनत करती रही।

अपनी सफलता का राज बताते हुए रुचि ने कहा कि माता पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद और कड़ी मेहनत का नतीजा है कि वो डिस्ट्रिक्ट टॉपर का गौरव प्राप्त कर सकी।रुचि के बताया कि उनके माता पिता व परिवारजनों ने हमेशा उसे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।रुचि ने भविष्य के लिए अपनी इच्छा जताते हुए कहा कि वे अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद एक शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं देना चाहती हैं।
वहीं मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष दिनेश पारीक ने सभी उतीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई दी।उन्होंने रुचि की तारीफ करते हुए कहा कि अन्य छात्र छात्राओं को रुचि से प्रेरणा लेनी चाहिए।कार्यक्रम के दौरान मारवाड़ी युवा मंच द्वारा रुचि को सम्मान पट्ट ओढाकर व मोमेंटो देकर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में सचिव ऋषि अग्रवाल,बिहार प्रांतीय उपाध्यक्ष कमल कोठरी,अध्यक्ष ऋषि समाज बजरंग पारीक,पूर्व अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने रुचि को इस उपलब्धि के लिए मंगलकामना दी और कहा कि रुचि ने परिवार और समाज का नाम रौशन किया है।आयोजित कार्यक्रम में युवा मंच के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।