किशनगंज /प्रतिनिधि
बिहार सीमा से सटे नेपाल के इलाके में तीन लड़कियों का पेड़ से लटकता शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना जिले के ठाकुरगंज प्रखंड से सटे नेपाल के दल्लेगांव (गणेश टोला) के पास का है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिन लड़कियों का शव मिला है वो तीनों सहेलियां हैं।
तीनों सहेलियों का एक साथ पेड़ से लटका शव मिलने
से भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में हड़कंप मच गया है ।
नेपाल क्षेत्र में हुई इस घटना में तीनों मृतका नेपाल की रहने वाली बताई जा रही हैं।बताया जाता है की तीनों लड़कियां चाय बागान में काम करती थी । घटना के बाद बॉर्डर के पास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है।
घटना को लेकर किसी तरह का कोई खुलासा अभी सामने नहीं आया है। नेपाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। मृतक लड़कियों की मौत की क्या वजह है इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है । इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है । घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कोई से हत्या कर रहा है तो कोई आत्महत्या । खबर प्रेषण तक पुलिस के द्वारा कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नेपाल प्रहरी पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द खुलासा होने की बात कही जा रही है।
तीनो सहेलियों की हुई पहचान
प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीनो सहेलियों की पहचान नेपाल प्रहरी केकेआर चुकी है।मृतकों की पहचान 1.अंजली कुमारी,पिता पुवालू गणेश ग्राम पाठामारी (बॉर्डर),2.कल्पना कुमारी,पिता कृतीनिया,दल्लेगांव नेपाल,3.ज्योति कुमारी (करीना)पिता पंचम लाल गणेश ग्राम दल्लेगांव नेपाल के रूप में हुई है।
वही पूरे मामले पर किशनगंज भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा की भारत नेपाल का सीमावर्ती इलाका पूरी तरह से मानव तस्करी और अवैध गतिविधियों का अड्डा बन चुका है।वो गृह मंत्रालय को इस पूरे मामले से अवगत करवाएंगे ।उन्होंने कहा की हालाकि यह घटना नेपाल की है लेकिन भारतीय क्षेत्र में रहने वाले लोगो मे भी घटना को लेकर दहशत का माहौल है।