दो ट्रकों की आमने सामने भिडंत में चालक की मौत, दो घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

फरिंगगोड़ा एसएसबी कैम्प के निकट दो ट्रकों के आमने सामने टक्कर हो जाने से एक ट्रक चालक की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई। जबकि दूसरे ट्रक का चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर की गंभीरता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि डब्ल्यू बी 23 डी 7438 नंबर के ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

नतीजतन मृतक चालक का शव स्टेरिंग में घंटों फंसा रह गया। शनिवार अल सुबह टक्कर की जोरदार आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने यूपी 65 जीटी 9479 नंबर के घायल ट्रक चालक और खलासी को इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन और जेसीबी मशीन के सहारे स्टेयरिंग में फंसे चालक के शव को बाहर निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार के कागजात बरामद नहीं होने के कारण मृतक की पहचान अब तक नहीं की गई है। इधर घटना के बाद एनएच 27 पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। शहर के रामपुर से लेकर फरिंगगोड़ा तक एन एच पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर उपस्थित पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कर किसी तरह आवागमन बहाल कराया।

[the_ad id="71031"]

दो ट्रकों की आमने सामने भिडंत में चालक की मौत, दो घायल

error: Content is protected !!