पुलिस ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

टाउन थाना पुलिस ने पश्चिमपाली से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार रात चुड़ीपट्टी रमजान पुल के समीप अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार मोहिउद्दीनपुर निवासी कोनेन रजा से पूछताछ के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर अपराधी को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने जांच पूरी होने तक इस संबंध में कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया है। बहरहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।

टाउन थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि रमजान पुल के समीप देशी कट्टा के साथ पकड़े गए अपराधी के निशानदेही और कॉल डिटेल के आधार पर एक युवक को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। जिसके आधार पर जल्द पूरे गिरोह का खुलासा कर दिया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी इलाके में सक्रिय आपराधिक गिरोह का सरगना बताया जाता है।

[the_ad id="71031"]

पुलिस ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!