कैमूर :स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन का किया गया आयोजन,विभाग की कार्यशाली पर उपभोक्ताओं ने जताया आक्रोश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

स्मार्ट मीटर के विरुद्ध सर्वदलीय संघर्ष समिति के नेतृत्व में बिजली विभाग के कार्यशैली के प्रति आक्रोश जताया गया। गौरतलब हो कि इस मुद्दे को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति की ओर से धरना प्रदर्शन किया गया। शहर में पैदल मार्च निकालते हुए धरना प्रदर्शन किया गया।

नगर के जनप्रतिनिधियों के साथ शहर के लोग भी इस अभियान में शामिल हुए।जिलाधिकारी को दिए गए मांग पत्र में कहा गया है कि प्राकृतिक आपदा अकाल एवं भीषण गर्मी को देखते हुए इस विवादित प्रीपेड मीटर को लगाने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। शहरी कनीय अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। बिजली विभाग द्वारा अज्ञात लोगों पर किया गया एफ आई आर वापस लिया जाए।

इसके अलावा दस दिनों का समय देते हुए कहा गया है कि मांगे पूरी नहीं होने पर शहरवासी बिजली विभाग का घेराव करेंगे। सर्वदलीय संघर्ष समिति की ओर से कहा गया है कि बिजली विभाग कार्यालय द्वारा उपभोक्ताओं के घर पर प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है।जिसका विरोध पूर्व में भी सर्वदलीय समिति द्वारा किया गया।इस मामले में कहा गया है कि बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे प्रीपेड मीटर का यूनिट तेज होने के कारण शहरवासियों को बिजली की खपत से ज्यादा बिजली बिल भुगतान करना पड़ रहा है।

उपभोक्ताओं द्वारा पुराने मीटर से 1800 से 2200 महावार का भुगतान किया जाता था। आज वही प्रीपेड मीटर से महीने में 8,000 से 9,000 तक का बिल भुगतान करना पड़ रहा है। जिसका सीधा असर घर के रसोई से लेकर बच्चों के पढ़ाई के अलावा अन्य चीजों पर पड़ रहा है।

इसकी शिकायत के बाद भी बिजली विभाग द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।यही नहीं उपभोक्ताओं द्वारा वरीय पदाधिकारियों से शिकायत करने पर दबाव बनाने हेतु कनीय अभियंता बिजली विभाग द्वारा जबरन बिजली काटने की धमकी, गाली गलौज एवं कालर पकड़कर मारपीट पर उतारू होते जा रहे हैं।

यही नहीं 13 जुलाई को वार्ड नंबर 17,21 और 22 की बिजली विभाग के कनीय अभियंता द्वारा करीब 6 घंटे तक काट कर रखा गया।जिसके कारण इस भीषण गर्मी में वार्ड वासी काफी परेशान रहे।वार्ड वासियों द्वारा बिजली विभाग द्वारा घेराव करने की सूचना मिलते ही पहल करने पर उक्त वार्डों में बिजली सप्लाई किया गया। शहर के उपभोक्ताओं की मांग है कि मेरे पुराने मीटर से संपर्क स्पीड मीटर लगाया जाए।

अगर प्रीपेड मीटर एवं उपभोक्ताओं का पुराना मीटर तुलनात्मक यूनिट रीडिंग सही रहा तो आप प्रीपेड मीटर लगा सकते हैं अन्यथा नहीं जिस पर कनीय अभियंता द्वारा स्वीकार करने के उपरांत 14 जुलाई को वार्ड नंबर 22 में जबरदस्ती प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा था। इस विरोध प्रदर्शन में नगर परिषद के पूर्वव चेयरमैन जैनेंद्र कुमार आर्य बजरंग बहादुर सिंह पूर्व नगर चेयरमैन प्रतिनिधि बबलू तिवारी, अनिल तिवारी, अमजद अली,सहित कई शहरवासी शामिल हुए।

कैमूर :स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन का किया गया आयोजन,विभाग की कार्यशाली पर उपभोक्ताओं ने जताया आक्रोश

error: Content is protected !!