किशनगंज /प्रतिनिधि
सावन माह के प्रथम सोमवार के अवसर पर दिघलबैंक स्थित गायत्री परिवार परिजनों के द्वारा सप्त आन्दोलन कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ परिजन गौरी शंकर त्रिमूर्ति एवं दिघलबैंक प्रखंड संयोजक शिकन्दर के अगुआई मे दिघलबैंक थाना अध्यक्ष सुनील कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही युग ऋषि पंडित श्री राम आचार्य शर्मा द्वारा रचित साहित्य दिया गया ।
वही पर्यावरण संरक्षण के निमित थाना परिसर मे फलदार ओर छायादार वृक्ष लगाया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिसमें खगेश्वर गिरी ,जिला आन्दोलन प्रभारी ,मनोज कुमार सिन्हा, सुवल प्रसाद , हीरा एवं गायत्री परिजन मौजूद रहे ।
Post Views: 157