Kishanganj:कांस्टेबल पद पर तैनात ऋषि झा और सीता कुमारी का चयन मेजर और दारोगा पद पर हुआ, पुलिसकर्मियों में हर्ष

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

किशनगंज पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात ऋषि झा और सीता कुमारी का चयन मेजर और दारोगा पद के लिए हुआ है। बिहार अवर सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में दोनों ने सफलता हासिल की है। पुलिस की अति व्यस्ततम नौकरी में रहने के बाद भी ऋषि व सीता ने सफलता हासिल कर किशनगंज जिले के साथ साथ अपने माता पिता का नाम भी रौशन किया है। डयूटी के बाद उन्हें जो समय मिलता था उसका सदुपयोग पढ़ाई कर दोनों ने सफलता का परचम लहरा दिया।

मूलरूप से मुजफ्फरपुर जिले के मरवन भटौना निवासी सीता छह बार कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रह चुकी है। सीता के पिता भोला पासवान पेशे से किसान हैं। लेकिन उसे दारोगा बनने की प्रेरणा पति अजय पासवान से मिली। जबकि ऋषि मधुबनी जिले के बेनीपट्टी के बसैठ गांव के निवासी हैं।

ऋषि का चयन मेजर पद के लिए हुआ हैं। ऋषि के पिता दिनेश झा भी पेशे से किसान हैं। दोनों ने अपने लगन और परिश्रम से सफलता हासिल की है।वही सहकर्मियों की सफलता पर पुलिसकर्मियों में हर्ष का माहौल है और सभी ने दोनों को इस सफलता के लिए बधाई दी है।

Kishanganj:कांस्टेबल पद पर तैनात ऋषि झा और सीता कुमारी का चयन मेजर और दारोगा पद पर हुआ, पुलिसकर्मियों में हर्ष

error: Content is protected !!