डाक बम सेवा समिति द्वारा शिविर लगाकर कांवरियो के बीच ठंडा पानी एवं फल का किया गया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ /किशनगंज/विजय कुमार साह

डाक बम सेवा समिति बीबीगंज के तरफ से बहादुरगंज स्थित एलआरपी चौक पर शिविर लगाकर बोल बम को जा रहे कांवरियों के बीच इस तपती गर्मी के मौसम में ठंडा पानी एवं फल फ्रूट आदि का वितरण किया गया। बताते चलें कि सावन मास की पहली सोमवारी को लेकर बड़ी संख्या में कुंवारियों का झुंड देवघर के लिए रवाना हुआ।

इसको देखते हुए डाक बम सेवा समिति बीबीगंज प्रखंड टेढ़ागाछ जिला किशनगंज की ओर से अवरखा कटोरियां के पास शिविर लगाया जाएगा जहां डाक बमों की सेवा को लेकर शिविर में डाक बम सेवा समिति की ओर से सर्वोत्तम प्रबंध किया जाएगा।

पहली सोमवारी के शुभ अवसर पर सेवा समिति का एक दल रविवार को बीबीगंज ग्रामवासियों के तरफ से भी रवाना हुआ। इस मौके पर जिला परिषद सदस्या खोशी देवी एवं शिक्षक दिनेश प्रसाद मांझी ने अपने पेट्रोल पंप पर देवघर जा रहे कांवरियों के लिए सेवा शिविर का आयोजन किया। डाक बम सेवा समिति के व्यवस्थापक के रूप में परमात्मा साह एवं गोपाल शर्मा को चुना गया ‌।

उनके देखरेख में सेवा समिति के सदस्य तरुण कर्मकार, अशोक कर्मकार, डॉ अरविंद यादव ,विजय जुरे, शंभू शर्मा ,मुंशी राम, विवेक सोनार, अखिलेश शर्मा, लोटन लाल बसाक, नीरज कर्मकार, उमेश ठाकुर, धीरज राजभर एवं शीला सिंह आदि दर्जनों शिव भक्त शामिल हुए।

जिला परिषद सदस्या खुशी देवी ने बताया कि श्रावण मास में सात्विक धर्म का पालन करते हुए जो लोग सेवा भाव के साथ सदैव तत्पर रहते हैं उन्हें देवों के देव महादेव का आशीर्वाद सदैव उनके साथ होता है।

डाक बम सेवा समिति द्वारा शिविर लगाकर कांवरियो के बीच ठंडा पानी एवं फल का किया गया वितरण

error: Content is protected !!