किशनगंज /सागर चन्द्रा
पुलिस ने पूरब पाली स्थित एक दवा दुकान में छापेमारी कर डिलीवरी बॉय सहित दो खरीददार को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि दवा विक्रेता अपने साथियों के साथ मिलकर अपने दुकान में ही शराब पार्टी करता है। सूचना के बाद एएसआई संजय कुमार यादव ने अपना जाल बिछा दिया।
शुक्रवार देर शाम जब डिलीवरी बॉय ने बियर की डिलीवरी दिया, त्यों ही सादे लिवास में घात लगाए बैठे एएसआई ने उन्हें रंगेहाथ दबोच लिया। पुलिस ने मौके से पांच बोतल बीयर भी बरामद किया। मालद्वार निवासी डिलीवरी बॉय रामदेव महतों बंगाल से शराब लाकर शहर में होम डिलीवरी का काम करता था।
गिरफ्तार दोनों ग्राहक दीपक कुमार व संतोष कुमार धरमगंज निवासी बताया जाता है। तीनों आरोपियों के विरुद्ध मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर शनिवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।