कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के डीहरा गेट के पास एन एच दो पर एक तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर पर सवार छात्राएं गंभीर रूप घायल हो गई। जिसमें एक छात्रा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई घटना के संबंध में लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी छात्राओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार कर सभी को बेहतर इलाज हेतु जिला सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जबकि एक छात्रा को चिकित्सकों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा कुदरा सासाराम रोड को जाम कर दिया गया जाम की सूचना पर मोहनिया के सर्किल इंस्पेक्टर और मोहनिया थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे हालांकि पुलिस द्वारा परिजनों को किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया।
आक्रोशित मुआवजे की मांग कर रहे थे। बताते चलें मंगलवार को चीलबिली गांव की कुछ छात्रा कुदरा से कोचिंग करके एक ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने गांव चिलबिली जा रही थी इसी बीच डीहरा गेट के पास पीछे से आ रही यात्री बस ने ट्रैक्टर की ट्राली में टक्कर मार दी जिसे टाली रोड पर पलट गई।
घटना के बाद आसपास के लोगों के द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को हटाकर सभी छात्राओं को बाहर निकाला गया जिसमें एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि पांच छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा कुदरा रोहतास पथ को जाम कर दिया गया जिसके बाद पुलिस के द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ। लोगों के द्वारा शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग जा रही थी।