बकरीद पर्व को लेकर शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च,अफवाहों पर ध्यान नही देने की अपील

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

बकरीद पर्व के दौरान शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ साथ लोगों के बीच विश्वास की भावना जागृत करने के लिए प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। टाउन थाना परिसर से एसडीएम अमिताभ कुमार गुप्ता और एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में मार्च की शुरुआत की गई। वाहनों से निकलने वाली तेज सायरन की आवाज को सुनकर असामाजिक तत्वों ने किनारा कर लेना ही बेहतर समझा।

शहर के विभिन्न मार्गों के परिभ्रमण के दौरान एसडीएम व एसडीपीओ ने लोगों से जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने, भ्रामक खबरों से बचने और शांतिपूर्ण माहौल में आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया में भी किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने की अपील की।

एसडीएम अमिताभ गुप्ता व एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न मार्गो से होकर निकला। फ्लैग मार्च में नप कार्यपालपक पदाधिकारी दीपक कुमार , बीडीओ परवेज आलम, सीओ समीर कुमार, टाउन अमर प्रसाद सिंह सहित अन्य वरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

[the_ad id="71031"]

बकरीद पर्व को लेकर शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च,अफवाहों पर ध्यान नही देने की अपील

error: Content is protected !!