दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में चालक की मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां पर दो ट्रक आमने सामने टकरा गए हैं । जिसमें एक चालक की मौत हो गई है। वही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है। मृतक की पहचान बक्सर जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के मडिया गांव निवासी दशरथ सिंह के पुत्र कृष्णा सिंह उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है ।

बताते चलें कि मोहनिया थाना क्षेत्र के कटरा कला पेट्रोल पंप के पास दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें एक ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई लोगों के द्वारा घटना की जानकारी मोहनिया पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा चालक को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

इसके बाद पुलिस के द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर मृतक के परिजन पहुंच गए घटना की सूचना मिलते ही जहां गांव में कोहराम मच गया वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया ।

[the_ad id="71031"]

दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में चालक की मौत

error: Content is protected !!