कटावरोधी कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी,ग्रामीण कर रहे हैं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाकपोखर पंचायत स्थित माली टोला से बलुआ डांगी जाने वाली मुख्य मंत्री सड़क व सज्जाद टोला कनकई नदी के कटाव के जद में हैं। जिसको देखते हुए आपदा विभाग एवं जल निस्सरण विभाग के द्वारा फल्ड फाईटींग का कटाव रोधी कार्य शुरू किया गया है। ग्रामीण बाबर आलम ने बताया कि कटाव रोधी कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में आशा की किरण दिखाई दिया है।

पर संवदेक के तरफ से बम्बू पाईलिंग की गहराई जीतना दिया जाना चाहिए। उस अनुपात में फिलहाल नहीं गलाया जा रहा है। वहीं मास्टर सज्जाद हुसैन ने बताया कि कटाव रोधी कार्य होने से माली टोला एवं सज्जाद टोला के ग्रामीण ख़ुश हैं लेकिन संवदेक द्वारा कछूआ की रफ्तार में काम हो रहा है और गुणवत्ता में सुधार की जरूरत है।

स्थानीय ग्रामीणों ने विभागीय पदाधिकारीयों से गांव को बचाने के लिए गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराने की मांग की है। एवं बाढ़ व कटाव से क्षतिग्रस्त सड़क पर जल्द का मरम्मती करण कर आवागमन बहाल करने की मांग की है।

[the_ad id="71031"]

कटावरोधी कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी,ग्रामीण कर रहे हैं गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की मांग

error: Content is protected !!