टेढ़ागाछ में कटाव से विस्थापित परिवारों के बीच एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान ने राहत सामग्री का किया वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हाल के दिनों में आए बाढ़ व कटाव के कारण विस्थापित परिवारों के बीच एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान के तरफ से राहत कार्य बुधवार को चलाया गया।

जिसमें मुख्य रुप से माली टोला, बाभनटोली,सुहिया,धापरटोल,हाथिलदा आदि गांवों में विधायक इमाम ने अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से खाने पीने के समानो का वितरण किया। विधायक ने कटाव पीड़ित परिवारों का हाल चाल जाना और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जल्द गांव को बचाने के लिए और सरकार से कटाव से विस्थापित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने की कोशिश करुंगा।

इस विपदा की घड़ी में मैं हरसंभव मदद करने के लिए तत्पर हूं।इस मौके पर मजीद हुसैन,यूवा प्रदेश अध्यक्ष आदिल, यूवा जिला अध्यक्ष मासूम रज़ा प्रखंड अध्यक्ष टेढ़ागाछ साविर आलम, यूवा प्रखंड अध्यक्ष एहतेशाम अख्तर, प्रखंड अध्यक्ष बहादुरगंज तोसीफ आलम,अबरार दानिश, मटियारी पंचायत समिति तौसीफ आलम, वार्ड सदस्य अब्दुल कयूम,समीम, आलम, आनंद ठाकुर,रियाज राही, फरहान यसदिनी आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

टेढ़ागाछ में कटाव से विस्थापित परिवारों के बीच एआईएमआईएम विधायक अख्तरुल ईमान ने राहत सामग्री का किया वितरण

error: Content is protected !!