मरियम नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत के बाद नाराज परिजनों ने किया जमकर तोड़फोड़,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शहर के चुड़ीपट्टी स्थित मरियम नर्सिंग होम में प्रसुता की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों के आक्रोशित रूख को देखकर नर्सिंग होम के कर्मी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुट गई।

लेकिन लोगों का गुस्सा थमने का नाम ही नहीं ले रहा था। आखिरकार काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया। जानकारी के अनुसार मृतका ठाकुरगंज निवासी 20 वर्षीय अफसरी बेगम की शादी मात्र एक वर्ष पूर्वमझिया मुंशी टोला निवासी नईम के साथ हुई थी।

शुक्रवार सुबह से ही वह प्रसव पीड़ा से जूझ रही थी। पहले बच्चे के जन्म को लेकर उसके मायके और ससुराल वाले काफी उत्तेजित थे। लेकिन एक दलाल के चक्कर में पड़ कर परिजनों ने शनिवार सुबह उसे चुड़ीपट्टी स्थित मरियम नर्सिंग होम में भर्ती कराया। लेकिन दोपहर बाद इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।

मरियम नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत के बाद नाराज परिजनों ने किया जमकर तोड़फोड़,जांच में जुटी पुलिस

error: Content is protected !!