पौआखाली नगर पंचायत का वार्ड परिसीमन स्थगित, अब नये सिरे से होगा वार्डो का परिसीमन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ रणविजय

राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है कि बिहार के सात नवगठित नगर निकायों के वार्ड परिसीमन को स्थगित कर दिया है। जिनमें किशनगंज जीके के नवगठित नगर पंचायत पौआखाली भी शामिल है। गौरतलब है कि नगर विकास एवम् आवास विभाग बिहार पटना द्वारा अधिसूचना संख्या 1626,1627,1628,1629,1630,1632 एवम् 1635 द्वारा क्रमशः नगर परिषद राजगीर, शिवहर नगर परिषद शिवहर, नगर परिषद जाले, नगर परिषद हिसुआ, पौआखाली नगर पंचायत,नगर पंचायत कमतौल अहियारी और नगर पंचायत घनश्यामपुर को उत्क्रमित और क्षेत्र विस्तार किया गया है।

जिस कारण राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर विकास एवम् आवास विभाग बिहार पटना के उक्त अधिसूचनाओं के आलोक में सातों नगर निकायों के वार्ड परिसीमन कार्य को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। और इन नगर निकायों के वार्ड परिसीमन का कार्य पुनः नये सिरे से प्रारंभ किया जाएगा। विदित हो कि नगर पालिका आम निर्वाचन वर्ष 2022 के क्रम में द्वतीय चरण में 84 नगर निकायों की मतदाता सूची निर्माण की प्रक्रिया चल रही है।

जिसमे विधानसभा की निर्वाचक सूची का उतना भाग जो नगर निकाय के भाग से सम्बंधित है के विखण्डन का कार्य किया जा रहा है। गौरतलब यह भी है कि हाल ही में पौआखाली नगर पंचायत के वार्ड परिसीमन का प्रारूप तैयार भी किया गया था। लेकिन कुछ त्रुटियों के कारण जनवरी माह में नगर विकास एवम् आवास विभाग के मंत्री सह डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद को पूर्व मुखिया अजय सिन्हा के द्वारा पत्र प्रेषित कर नगर क्षेत्र में थाना नम्बर 221 के आंशिक हिस्से के विस्तार की गुहार लगाई गई थी।

[the_ad id="71031"]

पौआखाली नगर पंचायत का वार्ड परिसीमन स्थगित, अब नये सिरे से होगा वार्डो का परिसीमन

error: Content is protected !!