किशनगंज /सागर चन्द्रा
शहर के तेघरिया बालुबस्ती में युवती के साथ छेडख़ानी का विरोध करने पर आरोपी युवक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर युवती की बेहरमी से पिटाई कर दी। पीड़ित युवती को पिटता देख उसे बचाने के लिए पहुंची तीन बहनों को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा।
आरोपियों के द्वारा लाठी डंडे से वार किये जाने से तीन बहनें घायल हो गई। उनके सिर पर गंभीर चोटें आईं। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बीचबचाव कर सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद वे न्याय की गुहार लगाने टाउन थाना जा पहुंची।
जहां घायल पीड़िता के लिखित शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दिये गए आवेदन के अनुसार उनके घर के पड़ोस में रहने वाला मुन्ना पिता नसरूद्दीन दो-तीन वर्ष से उस पर बुरा नजर रखा है और गंदा मजाक करता है।
सोमवार की शाम जब पीड़िता दुकान से सामान खरीद कर घर वापस लौट रही थी तो बीच रास्ते में मुन्ना ने उसका रास्ता रोक लिया और उसका हाथ पकड़ कर खींचने लगा।
पीड़िता के द्वारा विरोध करने पर दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। इसी दौरान लाठी डंडे से लैश होकर मुन्ना के परिजन भी पहुंच गए और पीड़िता पर हमला कर दिया। शोर शराबे को सुनकर जब पीड़िता की तीनों बहनें उसे बचाने के लिए पहुंची तो मुन्ना और उसके परिजनों ने उन्हें भी पीट पीटकर घायल कर दिया।
