डांगुजोत आंगनबाड़ी केंद्र खंडर में तब्दील ,सांप व अन्य जहरीले चीजों का हुआ बसेरा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

● आंगनबाड़ी केंद्र में पानी का जलजमाव होने से
नौनिहालों को हो रही है परेशानी

चंदन मंडल, खोरीबाड़ी: डांगुजोत में नाली की समुचित व्यवस्था नहीं होने से डांगुजोत के आंगनबाड़ी केंद्र में पानी का जलजमाव हो गया है । जिसके कारण आंगनबाड़ी केंद्र बंद पड़ा हुआ है । आंगनबाड़ी का भोजन डांगुजोत निवासी धर्म किशोर साह नामक के घर में बनाया जा रहा है। जिसके कारण नौनिहालों को पढ़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में डांगुजोत निवासी मोहम्मद सौखत (सुखित) ,मोहम्मद फकीरा , एकलाख अंसारी, महेश राय, पवन कुमार, राजू सहनी, मोहम्मद समीम, अर्जुन महतो, अमरजीत साह आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के सामने पानी का जलजमाव होने से नौनिहालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

जिसके कारण आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका द्वारा यहां के स्थानीय निवासी धर्म किशोर के यहां नौनिहालों का भोजन बनाते हैं। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र अभी खंडर में तब्दील हो गया है । आंगनबाड़ी के अंदर कचरा एवं जंगल हो गया है। जिसके चलते आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर सांप व अन्य जहरीले चीजों का बसेरा भी हो चुका है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र के सामने पीएचईडी विभाग के द्वारा चापाकल लगाई गई थी, जोकि वर्षो से खराब पड़ी हुई है और अभी यह चापाकल गोबर से डूबा हुआ है। यहां के स्थानीय निवासी हरियर साह यहां चापाकल के पास गाय का गोबर व कचरा रखता है। जिसके कारण चापाकल रखे गोबर से ढकने की कगार में है।

बावजूद यहां के पंचायत व प्रशासन के किसी भी अधिकारी को कोई फर्क नहीं पड़ता हैं। क्योंकि उनके लिए फिल्टर युक्त पानी और बोतलबंद पानी आसानी से उपलब्ध हो जाता हैं। लेकिन परेशानी तो किसी गरीब , राहगीरों व मध्यम तबके के लोगों को होती है। जिसे प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर चापाकल ढूंढना पड़ता है।जबकि सरकार पेयजल मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे इतर कुछ और ही बयां कर रही है।सहित कई स्थलों पर लगे सरकारी चापाकल खराब रहने से लोगों को परेशानी हो रही है। संबंधित पदाधिकारी खराब चापाकलों की मरम्मत करने के प्रति उदासीन बने हुए हैं।

इस संबंध में आंगनबाड़ी केंद्र के कर्मी टूनू घोष से ने बताया कि इस समस्या को लेकर हमलोगों ने खोरीबाड़ी बीडीओ कार्यालय में दो-तीन वर्षों से लिखित रूप में देते हैं आ रहे हैं। बीडीओ की ओर से की ओर से आश्वासन दिया गया था कि इस आंगनबाड़ी केंद्र को तोड़कर नया आंगनबाड़ी बना दिया जाएगा । लेकिन अभी तक नया नहीं बनाया गया है । उन्होंने कहा अभी हाल ही में फिर से दो-तीन महीने पहले खोरीबाड़ी बीडीओ को लिखित रूप में दिया है ।इसके बावजूद भी अभी तक कुछ फायदा नहीं हुआ है। वहीं दूसरी ओर इस संबंध खोरीबाड़ी बीडीओ निरंजन बर्मन को कई बार फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

क्या कहते हैं महकमा भाजपा प्रत्याशी

टीएमसी कह रही है विकास कर रही है। लेकिन टीएसमी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने विकास के नामों पर सिर्फ जनता को धोखा दिया है। अगर रानीगंज-बिन्नाबाड़ी इलाके से 5नंबर सिलीगुड़ी महकमा परिषद के लिए जनता अगर हमें मौका देकर विजय बनाती है, तो मेरे क्षेत्र के जनता के हर समस्याओं पर खरा उतरूंगा और समस्याओं का समाधान करुंगा। उन्होंने कहा डांगुजोत इलाके में आंगनबाड़ी केंद्र सहित सड़कों व पेयजल की भी बहुत बड़ी समस्या है। चुनाव जीतने के बाद मैं डांगुजोत इलाके के लिए सबसे पहले यही सब समस्याओं का समाधान करूंगा।

[the_ad id="71031"]

डांगुजोत आंगनबाड़ी केंद्र खंडर में तब्दील ,सांप व अन्य जहरीले चीजों का हुआ बसेरा

error: Content is protected !!