किशनगंज /प्रतिनिधि
मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों ने भी प्रातः 8:30 से फिजिक्स विभागाध्यक्ष डॉ. अनुज कुमार मिश्र के निर्देशन में योग का अभ्यास किया।
डॉ. अनुज कुमार ने सर्वप्रथम योग के महत्व पर प्रकाश डाला, फिर अनेक सूक्ष्म यौगिक क्रियाओं, आसन और प्राणायाम का अभ्यास कराया। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ सजल प्रसाद ने योग को उसकी सही विधियों और समस्त बारीकियों के साथ अपनाने पर बल दिया।

अंत में अंग्रेजी विभागाध्यक्ष और प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर गुलरेज रौशन रहमान ने सबको ‘योग दिवस’ की बधाई और शुभकामनाएं दी तथा जीवन में योग को अपनाने की सलाह दी।
कार्यक्रम में दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष कुमार साकेत कुमार, गणित विभागाध्यक्ष डॉ. देवाशीष डांगर, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. अश्वनी कुमार, बांग्ला विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत कर्मकार, राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष अवधेश मुखिया, संतोष कुमार, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. रमेश कुमार, प्रधान लिपिक श्री प्रवीर सिन्हा के अलावा राजकुमार, रविवार गुंजन आदि ने भी भाग लिया।
एनएसएस की ओर से हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर व एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
