अग्निपथ योजना के विरुद्ध हिंसा और आगजनी की घटना मोदी फोबिया से पीड़ित कोचिंग कांग्रेस और कम्युनिष्टों के गठजोड़ द्वारा है प्रायोजित -प्रवीण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार / डेस्क

बिहार सहित अन्य प्रदेशों में केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना के विरुद्ध हिंसा और आगजनी घटना मोदी फोबिया से पीड़ित कोचिंग कांग्रेस और कम्युनिष्टों के गठजोड़ द्वारा प्रायोजित हिंसा है जो युवाओं को गुमराह कर अंजाम दिया जा रहा है। उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने हिंसा और आगजनी के घटना का कड़ा प्रतिरोध व निंदा करते हुए यहाँ पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।

प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि राष्ट्र सेवा का भाव हमारे देश के युवाओं में रचा बसा है इसमें कोई संशय नही है किंतु हिंसा और आगजनी का सहारा लेकर सरकारी सम्पतियों को नुकसान पहुचाना आमजन को परेशानी में डालना पूरी तरह अलोकतांत्रिक है।

उन्होंने अग्निपथ योजना का पुरजोड़ समर्थन करते कहा है कि देश मे ऐसे कुछ ताकतें है जो नही चाहते भारत सशक्त हो देश का युवा समर्थ बने युवा शक्ति का उपयोग राष्ट्रहित में हो और परिवर्तन आये इसलिए युवा ऐसी ताकतें और कोचिंग कांग्रेस और कम्युनिष्ट के साजिश के शिकार बनने के बजाय इस योजना के विषय मे फैलाये जा रहे भ्रम से दूर रहे।

श्री कुमार ने साजिशन हिंसक घटनाओं को अंजाम देने वाले उपद्रवियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना देश हित में ही नही बल्कि देश के युवाओं को आत्म निर्भर बनाने में मिल का पत्थर साबित होगा।

युवा चार साल के लिए सेना में शामिल होकर देश की सेवा करेंगे बल्कि इसका लाभ अर्द्धसैनिकबलों अन्य सैन्य सेवाओं
की बहाली में भी लाभ मिलेगा।वही अग्निवीरों की सेवा समाप्त होने पर आयकर मुक्त सेवा निधि पैकेज देने का प्रावधान के साथ राज्य पुलिस बल और स्किल के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में सेवा देने पर प्राथमिकता मिलेगी और वो आत्मनिर्भर बनेंगे।

प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुमार ने अपने बयान में कहा है कि भारत मे युवाओं को सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा सभी सरकारी विभागों व मंत्रालय में अगले डेढ़ सालों में मिशन मोड पर 10 लाख नोजवानों का भर्ती का निर्देश दिए जाने को युवा सशक्तिकरण और रोजगारकी दिशा में केंद्र सरकार का एक और प्रभावी कदम करार देते हुए बिहार के युवाओं की ओर से आभार जताते हुए हार्दिक स्वागत किया है और कहा है कि अगले डेढ़ सालों में युवाओं के लिए नोकरी के लिये असीम संभावनाओं का रास्ता खुलेगा देश तीव्र गति से उन्नति की और अग्रसर होगा। मौके पर श्री कुमार के साथ भाजयुमो जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक, महामंत्री राकेश गुप्ता व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
प्रकाशनार्थ प्रेषित।

अग्निपथ योजना के विरुद्ध हिंसा और आगजनी की घटना मोदी फोबिया से पीड़ित कोचिंग कांग्रेस और कम्युनिष्टों के गठजोड़ द्वारा है प्रायोजित -प्रवीण