विजय कुमार साहा
बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकास से वंचित टेढ़ागाछ वासी ।बहादुरगंज से लगातार चार टर्म विधायक रहे श्री तौसीफ आलम ने टेढ़ागाछ अंतर्गत कोई ऐसा काम नहीं किया है कि टेढ़ागाछ वासी को ना तो अच्छी सड़क है चलने के लिए ना ही पुल पुलिया की स्थिति ठीक है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान बहादुरगंज के भावी प्रत्याशी श्री नितेश साह ने कहा कि हमेशा से टेढ़ागाछ प्रखंड के साथ सौतेले व्यवहार हुआ। इसबार टेढ़ागाछ के आम जनताओं के हाथ में फैसला करना है कि विधायक का विधायक को बनेगा।

ऐसे कई जगह टेढ़ागाछ में जहाँ टेढ़ागाछ से बहादुरगंज जाने वाली मुख्य सड़क झुनकी चौक के समीप नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। पुल के ऊपर से पानी बहने से राहगीरों को आवागमन करने में हो रही परेशानी। वही फुलबरिया के रेतुआ नदी के जलस्तर बढ़ने से दर्जनों पंचायतों एवं गाँवो में बाढ़ के पानी घुस गया लेकिन टेढ़ागाछ के लोगो की परेशानी से कोई सरोकार नही है यहाँ के विधायक को।
विधायक को इन सब चीजों से कोई मतलब ही नही सिर्फ कांग्रेस पार्टी के नाम पर वोट चाहिए। यहाँ के लोगो के साथ हमेशा वर्तमान विधायक दिग्भर्मित व झूठा वादा करके हमेशा ठगने का काम किया है।टेढ़ागाछ प्रखंड का कोई भी सडक़ की स्थिति ठीक नही है। टेढ़ागाछ के लोगो को चाहिए की परिवर्तन होने से नए लोगो को काम करने का मौके मिलता है।कबतक बदहाली की रोना रोएगा टेढ़ागाछ वासी। इस क्षेत्र में लगभग दर्जनो काम लंबित जो कि अतिआवश्यक है।