राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में चैंपियन बने मुकेश, डीएम श्रीकांत शास्त्री ने दी बधाई 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री ने शनिवार को शतरंज खेल के राज्य चैंपियन खिलाड़ी मुकेश कुमार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह हम सब जिलेवासियों के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि अपने प्रदेश के कुल 38 जिलों में से मुकेश ने अपनी दक्षता के बल पर अपने जिले को ही प्रदेश-स्तर पर श्रेष्ठता का आसन दिलवाया है। इसके लिए इस खिलाड़ी के साथ-साथ इनके निजी प्रशिक्षक भी बधाई के पात्र हैं। साथ ही जिला शतरंज संघ के पिछले 25 वर्षों का प्रयास भी अत्यंत सराहनीय है, जिसके माध्यम से यहां के खिलाड़ीगण विभिन्न आयु वर्गों में आए दिन लगातार सफलता अर्जित करते आ रहे हैं।

मुकेश के इस उपलब्धि के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए मौके पर मौजूद संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार ने कहा कि विगत 14 जून को खेल भवन, फजलगंज, सासाराम में बिहार राज अंडर-19 श्रेणी की राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें पटना, बेगूसराय, रोहतास ,खगड़िया ,मुजफ्फरपुर नवादा ,गया ,भभुआ ,भोजपुर, कैमूर, किशनगंज सहित अन्य जिलों से 3 दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।

 इनमें से अपने जिले के मुकेश कुमार अविजित रहकर 6 अंक के साथ चैंपियन बने। 5.5 अंकों के साथ पटना के खिलाड़ीगण यथा पीयूष कुमार, मोहम्मद तबसीर आलम एवं रुपेश बी रामचंद्र ने क्रमशः दूसरा से चौथा स्थान प्राप्त किया। अब यह चारों खिलाड़ीगण निकट भविष्य में राष्ट्रीय- स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

[the_ad id="71031"]

राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में चैंपियन बने मुकेश, डीएम श्रीकांत शास्त्री ने दी बधाई 

error: Content is protected !!