किशनगंज :पोखर से बरामद हुआ बच्चे का शव ।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/इरफान

पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में तीन दिन पहले पोखर में नहाने गए लापता बालक का शव को रविवार को सुबह पोखर से बरामद कर लिया गया है। बालक के पिता सुकमार राय ने शव का शिनाख्त अपने पुत्र बिपुल राय (14 ) के रूप में कर लिया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत स्थित शिवगंज गांव निवासी सुकमार राय का पुत्र बिपुल राय (14 ) पिछले शुक्रवार को अपने दो साथियों के साथ घर से महज दो सौ मीटर की दूरी पर नारायण राय के पोखर में नहाने गया था। कई घण्टे बाद भी घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजना शुरू कर दी। गांव के तैराकों से पोखर के पानी मे खोजबीन की गई लेकिन सफलता नहीं मिली।

दूसरे दिन शुक्रवार को प्रशासनिक स्तर से एनडीआरएफ गोताखोर टीम के प्रभारी सुरेश सिंह के नेतृत्व में खोजबीन शुरू की गई लेकिन कहीं कुछ हाथ नहीं लगी। पोखर में सैकड़ों लोगों की भीड़ तथा रोते विलखते माता पिता पोखर से खाली हाथ लौटना पड़ा।लेकिन परिजनों द्वारा खोजबीन जारी था। इसी कड़ी के तहत रविवार को मृत बालक के फूफा जोगेंद राय दुलारी देवो, जब पोखर के समीप पहुंचा तो पांव तले जमीम खिसक गई बिपुल का शव पोखर के किनारे पानी के ऊपर बह रहा था।

देखते ही देखते घटना स्थल पर सैकड़ो ग्रामीणों की ब्जिद जमा जो
गई।इधर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। बेटे का शव देखते ही पिता सुकमार राय और माता लीला देवी पोखर के समीप ही बेहोश होकर गिर पड़े। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है ।हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :पोखर से बरामद हुआ बच्चे का शव ।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

error: Content is protected !!