बिहार : सुशील मोदी और तेजस्वी के बीच छिड़ा डिजिटल वार । पब्लिक ले रही है चुटकी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राजेश दुबे

बिहार चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा है वैसे वैसे नेताओ की बयान बाजी भी तेज हो रही है ।मालूम हो कि उप मुख्य मंत्री सुशील कुमार मोदी और प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव के बीच ट्वीटर पर लड़ाई छिड़ गई है । गौरतलब हो कि उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव समय पर हों या टल जाएँ, एनडीए आयोग के निर्णय का पालन करेगा। 
 हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं, लेकिन जैसे कमजोर विद्यार्थी परीक्षा टालने के मुद्दे खोजते हैं, वैसे ही राजद अपनी संभावित हार को देखते हुए चुनाव टालने के लिए बहाना खोज रहा है।

श्री मोदी के बयान के बाद तेजस्वी ने भी सुशील मोदी को घेरते हुए कहा कि कमजोर और गैर-स्वाभिमानी आप है श्रीमान जी, 2013 में नीतीश जी द्वारा लात मार बाहर फेंकने के बावजूद 2017 में बेहयाई के साथ बिना किसी रीजन और विजन के सरकार में शामिल हो लिए। हिम्मत और इतने ही मज़बूत हो तो अकेले लड़ के देख लीजिए।राजद के डर से 24 वर्ष से नीतीश जी के पिछलग्गू बने हुए हो ।अब यह वाक्युद्ध चुनाव आते आते क्या रंग दिखाता है वो तो समय बताएगा । लेकिन जनता इस लड़ाई का मज़ा अपने अंदाज में ले रही है 

[the_ad id="71031"]

बिहार : सुशील मोदी और तेजस्वी के बीच छिड़ा डिजिटल वार । पब्लिक ले रही है चुटकी

error: Content is protected !!