देश/डेस्क
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और कोरोना की चपेट में बड़ी हस्तियां भी आ रही है । मालूम हो कि भारत में पिछले 24घंटे में कोरोना वायरस के 28,637 नए मामले सामने आए हैं और 551 मौतें हुईं।
देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8,49,553 है जिसमें 2,92,258 सक्रिय मामले, 5,34,621 ठीक हो चुके हैं । बीमारी से अभी तक देश के अलग-अलग राज्यों में 22674 लोगों की मौत हो चुकी है।
Post Views: 124