दूल्हे को वरमाला के दौरान आई प्रेमिका की याद ,शादी से किया इंकार,लड़की के घरवालों ने बारातियों को बनाया बंधक 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मोतिहारी /प्रतिनिधि 

मोतीहारी जिले में एक चौकाने वाला मामला प्रकाश में आया है।दरअसल एक दूल्हे द्वारा शादी से इंकार किए जाने के बाद लड़की के घर वालो ने दूल्हे के पूरे परिवार सहित कई अन्य बारातियों को बंधक बना लिया है ।

बताया जा रहा है कि दूल्हे को वरमाला के स्टेज पर अपनी प्रेमिका की याद आ गई और उसने शादी से इनकार कर दिया। जिससे नाराज होकर दुल्हन के घर वालों ने दूल्हा समेत उसके परिजनों को बंधक बना लिया। मामला गायत्री नगर मोहल्ले का है जहां बेतिया से बारात आई थी और सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था लेकिन वरमाला के स्टेज पर लड़के ने अचानक शादी करने से इनकार कर दिया। जिससे लड़की पक्ष वाले आक्रोशित हो गए और परिवार के लोगों को एक कमरे में बंद कर उनका मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया।

मामला गंभीर होने के कारण दोनो पक्षों में पंचायती हुई तब जाकर दहेज की रकम और खर्च वापसी पर सुलह हुआ है।वही लड़के वालों ने पैसे के बदले जमीन देने की बात स्वीकार की है ।बताया जाता है की 6 महीने पहले दोनो परिवारों की सहमति से यह विवाह तय हुआ था ।जिसमें लड़का और लड़की दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाया और शादी के लिए रजामंदी जताई थी।इस घटना की चर्चा पूरे शहर में जोरो पर है।

फोटो साभार : इंटरनेट

दूल्हे को वरमाला के दौरान आई प्रेमिका की याद ,शादी से किया इंकार,लड़की के घरवालों ने बारातियों को बनाया बंधक 

error: Content is protected !!