किशनगंज /प्रतिनिधि
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 75वे जन्मदिन को जिला राजद कार्यकर्ताओ ने सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस के रूप में मनाया। सभी ने लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की बधाई दी एवं ईश्वर से उनके अच्छे सेहत के साथ लम्बी उम्र की प्रार्थना की।

इस मौके पर लालू यादव राजद कार्यकर्ताओ ने गरीबों को भोजन करवाया ।राजद जिला अध्यक्ष सरवर आलम ने बताया की लालू प्रसाद यादव की गरीब केंद्रित और जन सरोकार की राजनीति के अनुरूप क्षेत्र के अनाथ, निर्धन, कमजोर एवं जरूरतमंदों को अपनी क्षमतानुसार स्वादिष्ट खाना बनाया और फ़िर प्रेम और सम्मान से वंचित वर्ग को आदरपूर्वक भोजन करवाया गया। इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष सरवर आलम ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष हमेशा से वंचित शोषित, गरीब, असहाय लोगों की भलाई व उनको बराबर के पंक्ति में खड़े रखने के लिये कदम उठाते रहे हैं। चाहे वो बिहार में शिक्षा से जुड़े विश्वविद्यालय खुलने का हो या वंचितों को स्वर्ग के बदले स्वर देने का हो,रेलवे को मुनाफे सहित सभी में बिहार व बिहारी को अव्वल देखना चाहते हैं। उन्होंने आखिर में कहा कि ऐसे आयोजन से सामाजिक एकता, सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा मिलता।
इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष सरवर आलम, वरीय नेता शाहिद आलम, वरीय नेता उस्मान गनी, जिला प्रवक्ता देवेन यादव, जिला सचिव शिवधर रॉय, किशनगंज प्रखण्ड अध्यक्ष तनवीर हैदर नसिमी, युवा प्रदेश महासचिव नन्हा मुश्ताक, किशनगंज नगर अध्यक्ष साज़िद हुसैन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फरहान अखतर, St/Sc प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शिवनाथ मल्लिक, मशकूर अखतर, अबरार हसन, युवा नेता मुन्ना अंसारी, सईद अफरीदी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

