किशनगंज /सागर चन्द्रा
टाउन थाना क्षेत्र के सिंघिया चौक स्थित अमन नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत मामले में परिजनों की लिखित शिकायत पर टाउन थाना में केस दर्ज किया गया है। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। शुक्रवार को सिविल सर्जन के निर्देश पर गठित चिकित्सक की टीम के द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया गया। टीम में शामिल अस्पताल उपाधीक्षक डा.अनवर हुसैन, डा.राहुल कुमार और डा.अनीता कुमारी ने रिपोर्ट सुरक्षित रख दिया है। जबकि पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
ताकि मृतका के मौत के कारणों का खुलासा हो सके। बताते चलें कि बहादुरगंज थाना क्षेत्र के गांगी वार्ड नंबर 13 निवासी 22 वर्षीय प्रसुता प्यारी बेगम पति नाजिर हुसैन की मौत गुरुवार को इलाज के क्रम में हो गई थी। प्रसव पीड़ा के बाद परिजनों ने उसे सुरक्षित प्रसव के लिए सिंघिया चौक स्थित अमन नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। लेकिन इलाज के क्रम में चिकित्सक और कर्मियों के द्वारा लापरवाही बरते जाने से उसकी मौत हो गई थी।
घटना के बाद नाराज परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ किया और संचालक व चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। नाराज परिजनों ने नर्सिंग होम में लगे टीवी सहित अन्य सामानों को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया था। परिजनों का आरोप है कि गुरुवार को ऑपरेशन के बाद जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो पूर्णिया रेफर कर दिया गया। लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
जबकि परिजनों के मुताबिक उसकी मृत्यु अमन नर्सिंग होम में हो गई थी। परिजनों ने बताया की एस आचार्य नामक डॉक्टर ने ऑपरेशन किया था और जब उसकी तबीयत बिगड़ी उस वक्त कोई चिकित्सक मौके पर नहीं थे । जिससे प्यारी बेगम की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना के बाद टाउन थाना अध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगो को कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया।