प्रशासन द्वारा चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान , दुकानदारों में मचा हड़कंप

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ /किशनगंज/विजय कुमार साह

प्रखंड क्षेत्र के मटियारी हॉट से अतिक्रमण के खिलाफ इन दिनों प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। प्रशासन ने मंगलवार को मटियारी से अतिक्रमण हटवाया और अंचलाधिकारी अजय चौधरी एंव थाना अध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने संयुक्त रूप से दुकानदारों को कहा कि आप सभी टेढ़ागाछ से जिला मुख्यालय जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क को दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर रखा गया था जिससे हमेशा ही जाम की समस्या बनी रहती थी जिससे राहगीरों को घंटों जाम फसे रहते थे।


वही दुकान लगाएं ताकि आमतौर पर आम लोगों को भी काफी सुविधा होगी और दुकानदार भी अच्छी तरह दुकानदारी कर सकेंगें। अतिक्रमण हटाओ अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। इस दौरान दुकानदारों पर आन द स्पाॅट दुकान नहीं हटाने पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही। जिससे प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय का मुख्य मार्ग परिचालन होने में काफी कठिनाईयों का सामना आऐ दिन राहगीरों को होती हैं।

इस अतिक्रमण अभियान से मटियारी हॉट काफी स्वच्छ साबित होगी। देखते ही देखते अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गयी।अभियान टेढ़ागाछ अंचल की ओर से चलाये गये अभियान के सड़कों पर लगी दुकानों व खड़े वाहनों में हड़कंप मच गया। मौके पर सीओ अजय चौधरी थाना प्रभारी नीरज कुमार निराला, आरओ नजमुल हक, प्रशिक्षु दरोगा धनजी कुमार, कुंदन कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

प्रशासन द्वारा चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान , दुकानदारों में मचा हड़कंप

error: Content is protected !!