समेशर पंचायत में कब्रिस्तान की जमीन पर बसे अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत समेशर पंचायत के समेशर हाट के समीप वर्षों से कब्रिस्तान की जमीन पर बसे अतिक्रमणकारियों पर आज अंचलाधिकारी बहादुरगंज,राजस्व कर्मचारी एवम जिला से आये पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलाकर अतिक्रमित कब्रिस्तान की जमीन को मुक्त कराया गया।

स्थानीय ग्रामीणों की माने तो समेशर पंचायत के समेशर हाट में कब्रिस्तान के साथ ही साथ मवेशी अस्पताल,रैन बसेरा एवम अन्य कई सरकारी जमीन भी अतिक्रमण कारियों के द्वारा बलपूर्वक अतिक्रमण कर रखा गया है।जहां विगत दिनों अनुमंडल दण्डाधिकारी के निर्देश पर समेशर हाट स्थित कब्रिस्तान की जमीन पर बने सात दुकानो के दुकानदारों को पूर्व में नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारियों के द्वारा कहा गया था बावजूद अतिक्रमण नही हटाने पर आज प्रशाशनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया।अंचलाधिकारी बहादुरगंज अजय कुमार ने बताया कि अनुमंडल दण्डाधिकारी के निर्देश पर जिला से तैनात किए गए मजिस्ट्रेट एवम पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने का कवायद किया गया।

समेशर पंचायत में कब्रिस्तान की जमीन पर बसे अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

error: Content is protected !!