किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड के मुख्य बाजार फुलवरिया में अतिक्रमण दिन – प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र के दुकानदार व स्थानीय निवासियों के द्वारा बेखौफ अतिक्रमण कर रहे है,उनके मन में प्रशासन का कोई डर नहीं है । अतिक्रमण के वजह से विभिन्न समस्याएं उत्पन्न हो रहे है, प्रखंड के मुख्य बाजार होने के वजह से यह बाजार पहले विस्तृत क्षेत्र में फैला हुआ था ।
कई बार बाढ़ के कारण बाजार का काफी हिस्सा नदी के जद में समा गई। अत्याधिक अतिक्रमण के वजह से बाजार की स्थिति यह हो गई है कि यहां बड़े वाहनों का आवागमन तो नहीं के बराबर ही होती थी, लेकिन स्थिति अब यह हो गई है, कि छोटे – छोटे वाहनों को भी आने जाने में काफी कठिनाइयों से होकर गुजरना पड़ रहा है ।
अतिक्रमण से बाजार की सुंदरता पर असर पड़ता है साथ ही जाम आदि लगने से राहगीरों को भी परेशानी झेलनी पड़ती है । बाजार की स्थिति यह है कि हल्की फुल्की बारिश में भी जल जमाव जैसी समस्या उत्पन्न होने लगती है,यह बाजार में जल निकास हेतू एक भी नाला की व्यवस्था नहीं की गई हैं । इस बाजार को व्यवस्थित तरीके से चलाने के लिए किसी प्रकार के कोई निर्माण कार्य नहीं किए गए हैं । अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा भी बाजार को सुव्यवस्थित तरीके से बसाने के लिए अब तक कोई उचित निर्णय नहीं लिया गया हैं ।

