कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
गुरुवार को भभुआ मंडल कारा में बंद तीन कैदीयों की अचानक तबियत खराब हो गयी.जिसकी जानकारी मिलने के बाद जेल पुलिस के अभिरक्षा में बीमार बंदियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
उपचार के लिये अस्पताल लाये गये बंदियों में कुदरा थाना क्षेत्र के सलथुआं गांव निवासी श्याम सुंदर कुमार, चांद थाना क्षेत्र के जमालपुर पतेरी गांव निवासी अंबेश कुमार जबकि तीसरी महिला कैदी उषा सिंह बताई जाती है.
जो अलग-अलग कांड में पूर्व से ही मंडल कारा में बंद है.गुरुवार को सभी की तबीयत अचानक बिगड़ी तो उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है.
Post Views: 133