राजद सुप्रीमो लालू यादव के 17 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी जारी
डेस्क :आरजेडी प्रमुख लालू यादव के 17 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह से ही सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे भर्ती में गड़बड़ी को लेकर पटना,दिल्ली,गोपालगंज,भोपाल के कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की जारी है।पटना में सीबीआई अधिकारी श्रीमती राबड़ी देवी के आवास पर ताला तोड़ने वाले को लेकर घर के अंदर गए है ।बताया जा रहा है की लॉकर तोड़ने के लिए ताला तोड़ने वाले कारीगर को बुलवाया गया है।दिल्ली में मीसा भारती जहा की अभी लालू यादव मौजूद है वहा भी छापेमारी जारी है।दूसरी तरफ छापेमारी के बाद एनडीए और महागठबंधन के नेताओ का बयान भी आना शुरू हो गया है ।राजद और कांग्रेस के नेता इस छापेमारी को बदले की कारवाई बता रहे है ।वही एनडीए के नेताओ ने लालू परिवार पर तंज कसा है ।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और एनडीए नेता जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव के देश से बाहर लंदन में होने को लेकर तंज कसा है, मांझी ने टृवीट कर लालू परिवार पर सीबीआई छापेमारी को लेकर पहली प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि घर का भेदी लंका ढाए, मौका देख बाहर उड़ जाए। दो दिन पहले भी मांझी ने कहा था कि लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती राजद की अध्यक्ष बनने वाली है इसको लेकर परिवार के अंदर लड़ाई चल रही है।
सीबीआई छापेमारी के समय तेजस्वी के लंदन में होने को लेकर जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, अच्छा है लंदन में London है और पटना में सीबीआई है, पता नहीं भाई शामत किसकी है। रेड तो हमेशा दुखदायी है। वही कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने इसे बदले की कारवाई बताया है और उनका कहना है कि 2002 का मामला है और 20 साल बाद सीबीआई रेड कर रही है सीबीआई से सवाल पूछना चाहिए की वो इतने दिनो कहा थी ।उन्होंने कहा राज्य सभा चुनाव है इसलिए सरकार के निर्देश पर सीबीआई द्वारा इस तरह की बदले की कारवाई की जा रही है ।वही राष्ट्रीय जनता दल का कहना है की “तोते है ! तोतो का क्या “