किशनगंज :डीएम से मिले जिला परिषद प्रतिनिधि इमरान, नदी कटाव की समस्या से कराया अवगत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने नव पदस्थापित जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री से उनके कार्यालय वेश्म में मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। विशेषकर क्षेत्र की नदी कटाव की समस्या के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। पूर्व जिला पार्षद सह वर्तमान जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने कहा की प्रत्यक वर्ष नेपाल की तराई क्षेत्र में भरी बारिश से क्षेत्र में जल प्रलय के कारण दर्जनों गांव का सैकड़ों परिवारों का घर नदी के गाल में शमा जाता है, और विस्थापित की जिंदगी जीने को मजबूर हो जाता है।

वहीं दर्जनों प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सड़क भी पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो जाती है जिससे कई गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय से टूट जाता है। राहत एवं बचाव दल को भी गांव पहुंचने में दिक्कत हो जाती है। उन्होंने कहा की हमने जिला पदाधिकारी से संवेदनशील कटाव स्थलों का निरक्षण करने का भी आग्रह किया। जिला पदाधिकारी ने भरोसा दिलाया की जल्द ही आपके क्षेत्र के संवेदनशील कटाव स्थलों का निरक्षण कर समाधान करने का प्रयास करेंगे। कटाव की समस्या दूर करने के लिए उन्होंने एक ज्ञापन भी सौंपा। इससे पूर्व उन्हें गुलदस्ता भेंट कर किशनगंज की मुबारक व पवन धरती एवं हिंदुस्तान में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करने वाले सरजमीं पर जिला पदाधिकारी का स्वागत किया।।

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :डीएम से मिले जिला परिषद प्रतिनिधि इमरान, नदी कटाव की समस्या से कराया अवगत

error: Content is protected !!