मध्य विद्यालय टेढ़ागाछ में पांच दिवसीय भारत स्काउट/गाइड शिविर का हुआ शुभारंभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज /निशांत चैटर्जी

जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज सुभाष गुप्ता के निर्देश पर टेढ़ागाछ प्रखंड में पांच दिवसीय भारत स्काउट/गाइड शिविर का आज विधिवत शुभारंभ हुआ।जहां जिला मुख्यालय से आये प्रशिक्षकों के माध्यम से वर्ग चार से वर्ग आठ तक के बच्चों को इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण दी जायेगी।प्रशिक्षण का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक मंजूर आलम ने स्काउट/गाइड झंडा फहराकर किया।






जहां विद्यालय के प्रधानाध्यापक मंजूर आलम ने सभी बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों के भीतर देशप्रेम की भावना के साथ ही साथ बच्चों का शारीरिक एवम मानसिक विकास भी होता है।वहीं उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण से बच्चों में अनुशाशन कि भावना भी पनपती है।उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण प्रत्येक बच्चों के लिए अति आवश्यक है।
वहीं प्रशिक्षक प्रदीप कुमार एवम निशान कुमार ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण पांच दिनों तक चलेगी।प्रशिक्षण के अंतिम दिन बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ ही साथ स्कार्फ पहनाकर दीक्षा भी दी जायेगी।






[the_ad id="71031"]

मध्य विद्यालय टेढ़ागाछ में पांच दिवसीय भारत स्काउट/गाइड शिविर का हुआ शुभारंभ

error: Content is protected !!