उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की होम डिलीवरी करने वाले युवक को शराब के साथ किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 7.2 लीटर विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। नेपालगढ़ कॉलोनी, वार्ड नंबर सात निवासी सुब्रतो बोसाक शराब की होम डिलीवरी का धंधा करता था।

विगत कई दिनों से सुब्रतो का पीछा कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने उसे उसवक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह एक झोले में शराब की बोतलों को रखकर डिलीवरी देने के लिए घर से निकला था। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत के दर्ज कर मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।






उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की होम डिलीवरी करने वाले युवक को शराब के साथ किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!